श्रीनगर।BIG NEWS : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। ये स्केच हमले में घायल हुए लोगों और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर तैयार किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये हमला कुछ दिन पहले हुआ था जिसमें दो पर्यटक घायल हुए थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमले को अंजाम देने वाले आतंकी घटनास्थल से भागने में सफल रहे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने पीड़ितों और घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों से विस्तृत बातचीत के बाद तीन संदिग्धों के स्केच बनवाए हैं। इन्हें आम जनता के साथ साझा किया गया है ताकि पहचान में मदद मिल सके।”
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने इन स्केच में दिख रहे व्यक्तियों को देखा हो या उनके बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। साथ ही जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उन्हें उचित इनाम भी दिया जाएगा।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह हमला इलाके में पर्यटकों के बढ़ते आगमन को निशाना बनाने की कोशिश हो सकती है। फिलहाल पहलगाम और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।