बिलासपुर। CG: पर्यावरण संरक्षण की दृष्टिकोण से अब भारत सरकार ने देश भर में ई बस सेवा प्रारंभ करने की योजना तैयार की है इसके लिए सभी राज्यों के प्रमुख शहरों में बस प्रदान की जा रही है जो शहर वासियों को सेवाएं प्रदान करेगी छत्तीसगढ़ को भी 240 ई बस प्रदान की गई है। जो आने वाले समय में छत्तीसगढ़ वासियों को शहर के अंदर आवाजाही में सुविधा प्रदान करेगी। बिलासपुर शहर को भी ई बस मिलने जा रही है जिसके लिए नगर निगम बिलासपुर के द्वारा बसों को रखने के साथ उसके संचालन की समस्त रूपरेखा तैयार कर ली गई है रायपुर में आयोजित कार्यशाला में बस के संचालक को लेकर बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराई गई है तो वहीं उम्मीद की जा रही है कि शासन और आरबीआई के बीच हुए समझौते के तहत जल्द ही यह बसे छत्तीसगढ़ शासन को उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद शहर के अंदर लोगों को आवाजाही में सुविधा मिल सकेगी।