रायपुर। CG BREAKING : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का शव विमान के जरिए श्रीनगर से पहले नई दिल्ली लाया गया। नई दिल्ली में औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पार्थिव शरीर को विमान के जरिए रायपुर लाया गया है। इस दौरान शव के साथ दिवंगत की पत्नी नेहा मिरानिया, बेटा शौर्य, बेटी लक्षिता, भाई नरेश अग्रवाल और भतीजा केशव अग्रवाल विमान से रायपुर आए।
इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोती लाल साहू, पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने स्वर्गीय मिरानिया के पार्थिव शरीर पर फूल चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।।
बता दें कि आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ में आक्रोश का माहौल है। अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश के सभी जिलों पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर शहरवासियों ने पुतला दहन किया। सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।


