जांजगीर-चांपा।CG NEWS : जिले में अवैध नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत पामगढ़ थाना पुलिस और साइबर टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने एक बोलेरो वाहन से 7.450 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथ मौजूद एक नाबालिग लड़के को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग एक सफेद बोलेरो वाहन में गांजा लेकर शिवरीनारायण से राहौद होते हुए पामगढ़ की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने नाकेबंदी की और संदिग्ध बोलेरो को रोका। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम विनोद कुमार साहू बताया, जबकि उसके साथ बैठा किशोर विधि के विरुद्ध संघर्षरत पाया गया।
तलाशी लेने पर बोलेरो के पिछले हिस्से में बोरी में रखा 7.450 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹74,500 बताई जा रही है। साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन (कीमत ₹8 लाख) और एक मोबाइल फोन (कीमत ₹8000) भी जब्त किया गया।आरोपी विनोद कुमार साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, वहीं किशोर को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई से एक बार फिर स्पष्ट होता है कि जिले में अवैध नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है।