राजनांदगांव। CG NEWS : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के एक व्यापारी की मौत हो गई, इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने राजनांदगांव कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है ।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने कहा कि नक्सलियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करके कायराना हरकत की है। उन्होंने कहा कि इस हमले में रायपुर के एक व्यापारी की जान भी चली गई, जिसका व्यापारी संगठन कड़ा विरोध करता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खात्में के लिए केंद्र सरकार कड़ा कदम उठाए। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम दिये गए अपने ज्ञापन में कहा है कि इस आतंकी हमले में 27 भारतीयों की जान चले गई। आतंक वादियों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। जिसमें रायपुर के व्यापारी दिनेश मीशनिया की हत्या कर दी गई है। इस हत्या की हम सभी भर्त्सना करते है।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दौरान मारे गए पर्यटकों को चेंबर ऑफ कॉमर्स में श्रद्धांजलि दी और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवादी मानसिकताओं का कड़ा विरोध किया ।
CG NEWS : व्यापारी संगठन ने किया आतंकवादी हमले का विरोध, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
