राजनांदगांव। CG NEWS: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले कि देशभर में कड़ी निंदा हो रही है। विभिन्न संगठनों के द्वारा अपने-अपने स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद कर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है । वहीं आज शाम शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा इस हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए मोमबत्ती जलाकर आतंकवादियों के हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है और शहर के जयस्तंभ चौक में मोमबत्ती जलाकर कांग्रेसी नेताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने कायराना हरकत किया है। निर्दोश पर्यटकों को मारा है, जिन्हें आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मेहुल मारू ने कहा कि केंद्र की सरकार आतंकवाद का खत्मा नहीं कर पा रही है। आतंकवाद कश्मीर के लिए नासूर बन गया है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को नैतिकता के नाते अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
CG NEWS: आतंकवादी हमले की निंदा, कांग्रेस में मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
