रायपुर। CG NEWS : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की मौत की खबर से समूचा छत्तीसगढ़ शोकाकुल है। राजधानी रायपुर के लोकप्रिय सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज दिवंगत श्री मिरानिया के निवास पहुँचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की तथा ईश्वर से उन्हें इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि “दिनेश मिरानिया जी की मौत नहीं हुई वो शहीद हुए हैं, शांतिप्रिय और निर्दोष लोगों की हत्या को यह देश कभी नहीं भूल सकता। यह हमला सम्पूर्ण मानवता पर हमला है। हमारी सरकार इस घटना को अत्यंत गंभीरता से ले रही है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और सख्त होगी। देश के दुश्मनों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही की जाएगी और शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।