पहलगाम आतंकी हमले के बाद यात्रियों की बढ़ती चिंता और ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने एक बड़ी राहत की घोषणा की है। एयरलाइन ने तत्काल प्रभाव से रद्दीकरण और पुनर्निर्धारण शुल्क में छूट देने का फैसला किया है।
इंडिगो ने कहा है कि वह दिल्ली और मुंबई से श्रीनगर के लिए विशेष उड़ानें शुरू कर रही है, जो नियमित 160 साप्ताहिक उड़ानों के अतिरिक्त संचालित होंगी।
यह कदम यात्रियों की बढ़ती मांग और श्रीनगर से आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
ग्राहक सहायता या अधिक जानकारी के लिए यात्री +0124 6173838 या +0124 4973838 पर कॉल कर सकते हैं अथवा वेबसाइट goindigo.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।