बिलासपुर। CG: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आज तीन नाबालिग बच्चों के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर श्रीराम हॉस्पिटल के पास अटल आवास में रहने वाले मनु सारथी ने थाना सिविल लाइन में अपने दो नाबालिग बच्चों के लापता होने की सूचना दी थी। इसी दौरान तालापारा निवासी मोहम्मद मजीद खान भी थाना पहुंचा और बताया कि उसका 4 वर्षीय पुत्र सुबह 9 बजे से घर पर नहीं है।
बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष टीम गठित की और संभावित स्थानों जैसे बस स्टैंड, धर्मशाला, मंदिर और रेलवे स्टेशन पर सघन तलाश शुरू की।
इस दौरान उस्लापुर रेलवे स्टेशन में दो बच्चे संदिग्ध अवस्था में दिखे, जिन्हें परिजनों की मदद से पहचान कर उनके हवाले किया गया। वहीं, तीसरे बच्चे को भारतीय नगर से सुरक्षित बरामद किया गया। सिविल लाइन पुलिस की सूझबूझ और तेज कार्रवाई की बदौलत लापता हुए तीनों मासूमों को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है