डेस्क। Pahalgam Terrorist Attack : आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो कायराना करतूत की है, उसका जवाब देने के लिए भारत में बड़ी तैयारी चल रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोर्चा संभाल चुके हैं, और वो सऊदी का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट आए हैं. आज सुबह ही गृहमंत्री अमित शाह उस जगह पहुंच गए जहां आतंकियों ने मासूम लोगों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया. उधर, प्रधानमंत्री आवास पर कैबिने कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानी सीसीएस की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए हैं. बैठक में तय होगा कि किस तरह इस हरकत का जवाब देना है। हालांकि, अमित शाह ने पहले ही कह दिया है कि दोषियों को बख्शेंगे नहीं।