डेस्क। BREAKING NEWS : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब में वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को बंद कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है, मगर माना जा रहा है कि इस पर जल्द आदेश जारी किया जाएगा। पहले भी दो बार भारत सरकार इसे बंद कर चुकी है। बॉर्डर पर सूर्यास्त से पहले हर दिन बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होती है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के सैनिक नाटकीय अंदाज में अपने-अपने देश के झंडे उतारते हैं। पहलगाम हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हुई है।
बस सरकार के आदेश का इंतजार
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं। सरकार ने अटारी के इंडियन चेक पोस्ट को बंद कर दिया है। बीएसएफ के मुताबिक चेकपोस्ट सिर्फ उन लोगों के लिए खुला है, जिनके पास 1 मई 2025 से पहले वापस आने की परमिशन है। अब वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को भी बंद करने जा रही है। आलोचकों ने सीमा पार आतंकवाद के इतिहास के बीच इसे “आक्रामक नाटक” करार दिया।