बिलासपुर। CG ACCIDENT NEWS : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां रतनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर ने 23 वर्षीय युवक अनीश ध्रुव को कुचल दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम मेलनाडीह निवासी अनीश रोज की तरह हाईवे के बीच डिवाइडर में लगे पौधों को पानी दे रहा था, तभी बिलासपुर से कोरबा की ओर जा रहे ट्रेलर (क्रमांक CG 10 BX 3120) ने उसे चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत रतनपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और ट्रेलर जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।