CG NEWS : बेमेतरा जिला के छत्तीसगढ़ सर्व ब्राह्मण समाज ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज ने थाना बेमेतरा, एसपी एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है,
ब्राम्हण सम्माज ने कहा कि प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित बयान जिससे पूरे प्रदेश के ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है…ये बयान न केवल आपत्तिजनक, बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने वाला भी है…निर्देशक ने अपने वक्तव्य में अमर्यादित और घृणास्पद भाषा का प्रयोग कर, पूरे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है…
इस टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं… उन्होंने पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान किया है…भारत जैसे विविधता से भरे देश में इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियाँ सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली हैं… उन्होंने मांग की है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और उनके खिलाफ FIR दर्ज कर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करे..
CG NEWS : ब्राह्मण समाज ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कार्यवाही सौंपा ज्ञापन,
