धरसींवा।CG NEWS : सुशासन दिवस के अवसर पर धरसींवा तहसील प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए ग्राम धनेली में अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की। तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया, जिसमें 16 अतिक्रमणों को जेसीबी की मदद से हटाया गया और लगभग 6 एकड़ शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
यह कार्रवाई सुशासन दिवस पर प्राप्त एक जनअवेदन के निराकरण के तहत की गई, जिसमें ग्रामीणों ने सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों की शिकायत की थी। तहसीलदार कुर्रे ने बताया कि प्रशासन शासकीय भूमि की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और आगे भी अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी रहेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और किसी को भी शासकीय जमीन पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह कार्रवाई न केवल ग्रामवासियों में प्रशासन के प्रति विश्वास को बढ़ाती है, बल्कि सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी मानी जा रही है।