जगदलपुर।CG NEWS :जगदलपुर शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर हरीश एस. के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने विशेष अभियान चलाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कदम उठाए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को निगम की टीम ने पुलिस विभाग और यातायात पुलिस के सहयोग से मेन रोड, संजय बाजार और गोल बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
इस संयुक्त अभियान के तहत सड़क और नाली पर रखे गए व्यापारिक सामान को हटाने की समझाइश दी गई। राजस्व निरीक्षक राकेश यादव ने बताया कि अभी व्यापारियों को चेतावनी दी गई है, लेकिन अगली बार अतिक्रमण मिलने पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना और जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
शहर के प्रमुख बाजारों में की गई इस कार्रवाई के बाद सड़कें साफ-सुथरी नजर आईं और यातायात व्यवस्था भी बेहतर रही। सड़क किनारे दोपहिया वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पीली पट्टी के अंदर पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं।
जहां एक ओर आम जनता ने इस कदम को सराहा और इसे शहर को व्यवस्थित करने की दिशा में जरूरी बताया, वहीं कुछ व्यापारियों ने ऐन सीजन के समय की गई इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की। व्यापारियों का कहना है कि गर्मी के मौसम में कूलर-पंखों की बिक्री अधिक होती है, इसलिए दुकान के सामने थोड़ा बहुत सामान रखना पड़ता है। ऐसे में अचानक की गई कार्रवाई से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।
फिलहाल नगर निगम की यह कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ सख्त संदेश देती है और प्रशासन की मंशा स्पष्ट करती है कि शहर को व्यवस्थित और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अब कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। राजस्व विभाग द्वारा यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।