पाण्डुका । CG NEWS : 44 वां राष्ट्रीय वेटर्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस आयोजन में देश भर से 2500 खिलाड़ी आये हुए थे। छत्तीसगढ़ राज्य से 42 प्रतिभागियों ने राज्य मास्टर एथलेटिक्स संघ के महासचिव नबी मोहम्मद के नेतृत्व में इसमें भाग लिए गरियाबंद जिला से 12 प्रतिभागियों ने भाग लिए। पाण्डुका से हरिश्चंद्र निषाद ने भी 55 प्लस आयु वर्ग में भाग लिया और इस प्रतियोगिता में पदक जीतकर हरीश ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, 10000 मीटर दौड़ में रजत पदक और 5000 मीटर दौड़ में काँस्य पदक जीते। हरिश्चन्द्र निषाद जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौंदकेरा में स्पोर्ट्स टीचर हैं। हरीश के इस उपलब्धि पर गरियाबंद पी.टी.आई. संघ, एथलेटिक्स संघ, संस्था के प्राचार्य एम.आर. रात्रे, और स्टाफ, मित्रगणों ने हरीश को शुभकामनायें दिए है।