जांजगीर-चांपा। CG NEWS :पोषण पखवाड़ा 2025 के समापन अवसर पर आज अकलतरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोटमीसोनार में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती जागेश्वरी पाटले के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में “महतारी सम्मेलन” का आयोजन किया गया, जिसमें 6 माह से ऊपर के बच्चों के लिए ऊपरी आहार और पोषण चार्ट की जानकारी दी गई। साथ ही, बच्चों में उम्र के अनुसार वजन (अल्प वजन), ऊंचाई (बौनापन) और ऊंचाई के अनुसार वजन (दुबलापन) जैसे कुपोषण के लक्षणों को समझाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, स्वच्छता बनाए रखने तथा पौष्टिक आहार में स्थानीय सब्जियों, पत्तेदार भाजी और मौसमी फलों को शामिल करने के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना रहा।