रायगढ़। CG NEWS : राष्ट्रीय एवं राज्यस्तर के एथलीट ने रायगढ़ स्टेडियम के प्रभारी के खिलाफ महापौर जीवर्धन चौहान को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से खिलाड़ियों ने बताया कि स्टेडियम प्रभारी द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है,इसके अलावा उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती।जिसपर महापौर ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि इसपर जल्द ही कोई कार्यवाही की जाएगी।
रायगढ़ के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों ने नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान से मुलाकात कर रायगढ़ स्टेडियम की व्यवस्था को लेकर गहरी नाराज़गी जताई। खिलाड़ियों ने एक संयुक्त ज्ञापन सौंपते हुए स्टेडियम प्रभारी पर अभद्र व्यवहार और मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी का आरोप लगाया।ज्ञापन में खिलाड़ियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि स्टेडियम प्रभारी उनके साथ अशोभनीय भाषा में बात करते हैं और उन्हें प्रैक्टिस के दौरान कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खिलाड़ियों ने बताया कि ट्रैक की स्थिति जर्जर है, न तो पर्याप्त खेल सामग्री उपलब्ध है और न ही पानी या प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।महापौर जीवर्धन चौहान ने खिलाड़ियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले पर तुरंत जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए हरसंभव सहयोग और सुविधाएं दी जाएंगी ताकि वे आने वाले प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।यह घटना न केवल खिलाड़ियों की दशा-दिशा की ओर ध्यान आकर्षित करती है, बल्कि यह भी बताती है कि अगर प्रशासन ने समय रहते इन मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया, तो रायगढ़ की खेल प्रतिभाएं या तो पीछे छूट जाएंगी या फिर दूसरे शहरों का रुख करेंगी।