CG NEWS : रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल, बोईरदादर रायगढ़ में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। महिला थाना रायगढ़ द्वारा पहली से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ‘गुड टच-बैड टच’ विषय पर जागरूक किया गया। सत्र का संचालन उपनिरीक्षक सरस्वती महापात्रे, हेड कांस्टेबल प्रमिला महंत और संदीप भगत ने किया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बाल यौन शोषण के प्रति सचेत करना और उन्हें सुरक्षित रहने की जानकारी देना था।सत्र के दौरान एसआई सरस्वती महापात्रे ने बच्चों को बताया कि सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श को कैसे पहचाना जाए और ऐसी स्थिति में क्या कदम उठाए जाएं। उन्होंने बच्चों को आत्मविश्वास के साथ ऐसे मामलों में सहायता मांगने और सही प्रतिक्रिया देने के उपाय भी बताए। विद्यार्थियों ने भी खुलकर सवाल पूछे जिनका पुलिस अधिकारियों ने सरल व संवेदनशीलता से उत्तर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त परिवार, समय के सदुपयोग और मोबाइल के जिम्मेदार प्रयोग पर कठपुतली शो के माध्यम से बच्चों को मनोरंजक तरीके से संदेश दिए गए। साथ ही कक्षा 8वीं से 10वीं के छात्रों ने अर्थ डे के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख रितु मैडम ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के संवादात्मक सत्र बच्चों को आत्मरक्षा और जागरूकता की दिशा में सशक्त बनाते हैं। यह आयोजन रेनबो स्कूल के लिए एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।