दुर्ग। CG NEWS :जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा निहत्थे हिन्दू पर्यटकों की बर्बर हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय घटना को लेकर देश भर में तीव्र आक्रोश है और विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में भी पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला।
भिलाई के सिविक सेंटर में जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र (छत्तीसगढ़ प्रांत) और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे गगन गोयल ने इस आतंकी हमले को केवल एक घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित धार्मिक हमले की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब केवल निंदा करने से बात नहीं बनेगी, हमें आत्मरक्षा के लिए एकजुट होना होगा। “हम सबको अब शस्त्र उठाने की आवश्यकता है,” उन्होंने जोर देकर कहा।
भाजपा नेता जयप्रकाश यादव ने इसे “गौरीनिंदिनी घटना” करार देते हुए कहा कि जो पर्यटक सुकून की तलाश में पहलगाम गए थे, उन्हें योजनाबद्ध तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया। उन्होंने मांग की कि अब पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
प्रदर्शन में कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आम नागरिकों ने भी भारी संख्या में पहुंचकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता और विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करे ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
भिलाई के इस उग्र प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि देश अब आतंकवाद के खिलाफ और अधिक सख्त रवैया अपनाने के मूड में है।