मांढर।CG NEWS : मांढर रेलवे स्टेशन के पास हाल ही में बने अंडरब्रिज के आसपास शराबियों का जमावड़ा आम बात हो गई है। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि शाम ढलते ही अंडरब्रिज के पास सड़कों पर शराब पीना और हुड़दंग मचाना रोज़मर्रा का नज़ारा बन गया है। शराबी अपनी मोटरसाइकिलें बीच सड़क पर खड़ी कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि कोई नागरिक शराबियों को वाहन हटाने के लिए कहता है, तो शराबी उल्टा उन पर झपट पड़ते हैं, जिससे कई बार लड़ाई-झगड़े की नौबत आ जाती है। अंडरब्रिज से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी देसी और अंग्रेजी शराब दुकान के चलते यह क्षेत्र शराबियों के लिए अड्डा बन चुका है।
1 अप्रैल से सरकारी टेंडर की समाप्ति के कारण चकना सेंटर बंद हो गए हैं, जिसका फायदा उठाते हुए अवैध चकना सेंटरों की भरमार हो गई है। अब शराबी सड़क किनारे ही शराब पीते हैं और खाने-पीने के कचरे को नहर में फेंकते हैं, जिससे प्रदूषण फैल रहा है और किसानों के खेत प्रभावित हो रहे हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वहीं पास में विधानसभा थाना की 112 नंबर की पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौजूद रहती है, लेकिन वे शराबियों को रोकने की कोई कोशिश नहीं करते। पुलिस की इस लापरवाही के कारण शराबियों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए, शराबियों पर सख्त कार्रवाई हो और क्षेत्र को सुरक्षित व व्यवस्थित बनाया जाए।