:
राजिम नगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने दिनांक 24 अप्रैल 2025 को थाना राजिम का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से परिचित कराना और उनमें पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना रहा।
थाना राजिम के अधिकारियों ने बच्चों को मोहर्रिर कक्ष, विवेचक कक्ष, मालखाना, महिला एवं बाल कक्ष, डे-नाइट ड्यूटी अधिकारी कक्ष, शस्त्रागार, CCTNS कक्ष और थाना प्रभारी कक्ष का भ्रमण कराया।
थाना प्रभारी द्वारा बच्चों को पुलिस की दैनिक दिनचर्या, कार्य प्रणाली, पुलिस पदक्रम, रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया, सायबर अपराध से सुरक्षा, गुड टच-बैड टच, यातायात नियमों आदि की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि पुलिस सिर्फ कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि एक संरक्षक और भरोसेमंद साथी है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कहा कि यह अनुभव उनके लिए बहुत ज्ञानवर्धक रहा। बच्चों ने यह भी कहा कि वे पुलिस का सहयोग करते हुए अपराधियों को सजा दिलवाने और एक सुरक्षित समाज की स्थापना में योगदान देने के लिए प्रेरित हुए हैं।
वैकल्पिक हेडलाइन्स:
- थाना राजिम में स्कूली बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण, पुलिसिंग की मिली बारीक जानकारी
- स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों ने जाना पुलिस का कामकाज, सीखे कानून से जुड़े मूलभूत पाठ
- राजिम थाना भ्रमण में बोले बच्चे—पुलिस के साथ मिलकर बनाएंगे सुरक्षित समाज
- पुलिस स्टेशन भ्रमण से बच्चों में जागी सामाजिक चेतना, अपराध के खिलाफ लेने की ठानी जिम्मेदारी
- बच्चों ने कहा–पुलिस से सीखा बहुत कुछ, अब समाज को अपराधमुक्त बनाने में निभाएंगे भूमिका