रायपुर। Discovery चैनल ने वर्ष 2025 में भारत में अपनी 10 वर्षों की उल्लेखनीय यात्रा पूरी कर ली है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में चैनल के वितरण की ज़िम्मेदारी निभा रहे गुरचरण सिंह होरा की डिस्ट्रीब्यूशन सेवाओं को भी एक दशक पूरा हो गया है।
इस विशेष अवसर पर डिस्कवरी चैनल के एसोसिएट डायरेक्टर विशाल कोहली और मैनेजर लव वधवा ने रायपुर में गुरचरण सिंह होरा जी से मुलाकात कर उन्हें मोमेंटो भेंट किया और उनके सतत योगदान के लिए सम्मानित किया।
डिस्कवरी चैनल की टीम ने होरा जी के साथ पिछले दस वर्षों की सफल साझेदारी की सराहना की और उनके नेतृत्व में चैनल की पहुँच को छत्तीसगढ़ के कोने-कोने तक पहुँचाने के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी यह सहयोग और अधिक सशक्त होगा।