सढ़ोली संकुल केंद्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई, शिक्षकीय योगदान को किया गया नमन
संकुल केंद्र सढ़ोली में एक गरिमामय एवं भावनात्मक माहौल के बीच सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संकुल परिवार की ओर से सेवानिवृत्त व्याख्याता बी.पी. देवांगन, प्रधान पाठक शिव मूर्ति सिन्हा और शिक्षक ललित कुमार सिन्हा को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में अपने शिक्षकीय अनुभव साझा करते हुए बी. पी. देवांगन, शिव मूर्ति सिन्हा और ललित सिन्हा ने कहा कि शिक्षक का कार्य सिर्फ ज्ञान देना नहीं, बल्कि समाज को दिशा देना भी होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए, क्योंकि समाज शिक्षक को अपना आदर्श मानता है।
संकुल प्राचार्य श्रीमती रेखा शुक्ला ने स्वागत भाषण में सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके सेवा काल से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं संकुल समन्वयक दल प्रसाद साहू ने उनके शिक्षकीय जीवन को अनुकरणीय बताते हुए उनके अनुभव से सीखने पर जोर दिया।
इस अवसर पर अनेक शिक्षकगण, कर्मचारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन रूपेस्वर यादव द्वारा किया गया।
समारोह में प्राचार्य बंटी राय, बी.के. हिरवानी, शिवेश शुक्ला, सुरेश ध्रुव, गुलाब देवांगन, गोविंद साहू, दुलेश चंद्रवंशी, और अन्य शिक्षकगण व गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम एक आदर्श शिक्षक की विदाई के साथ साथ उनके योगदान को यादगार बनाने का एक भावुक और प्रेरणादायक क्षण बन गया।