गरियाबंद: भूतेश्वर नाथ बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गरियाबंद में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय का कुल सफलता प्रतिशत 98.16% रहा, वहीं अधिकांश कक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस उपलब्धि ने विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का उत्साह और विश्वास बढ़ाया है।
अपने संबोधन में लोकनाथ साहू ने छात्रों को सतत प्रयास और लक्ष्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि केवल निरंतर प्रयास से ही विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
सत्यप्रकाश मानिकपुरी ने विद्यार्थियों की सफलता में अभिभावकों और आचार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, “आज का परिणाम यह बताता है कि सफलता मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से मिलती है। हमारे विद्यालय के शिक्षक और अभिभावकों का योगदान अतुलनीय है। विद्यार्थियों ने न केवल अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, बल्कि उनकी मेहनत और अनुशासन भी उनकी सफलता की कुंजी है। हमें गर्व है कि हम उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन प्रदान कर सके।”
“संघर्ष और मेहनत का ही फल है सफलता, बच्चों ने किया उसे साबित।”
वर्षा तिवारी ने कहा, “यह शानदार परीक्षा परिणाम यह सिद्ध करता है कि जब विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक एकजुट होकर प्रयास करते हैं, तो सफलता निश्चित होती है। छात्र-छात्राएं निरंतर आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ आगे बढ़ें — यही हमारी शुभकामना है।”
समारोह में मेधावी छात्रों को अतिथियों द्वारा शील्ड और प्रगति पत्रक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों, माताओं और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। विद्यालय और समिति परिवार की ओर से सभी सफल छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में लोकनाथ साहू, सत्यप्रकाश मानिकपुरी, प्रकाश निर्मलकर, भावेश सिन्हा, रितेश रोहरा, मनोज चंद्राकर, वाल्मीकि पैकरा, चैन सिंह बघेल, वर्षा तिवारी, तनु साहू और खुशबू केला रहें बतौर अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोविंद किशोर सिन्हा ने किया।