बिलासपुर। CG: न्यायधानी के तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित लिंक रोड की प्रीमियम शराब दुकान में बीती रात बड़ी सेंधमारी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर ने छत के टिन शेड और फॉल्स सीलिंग को तोड़ते हुए दुकान में प्रवेश किया और दराज में रखे शराब बिक्री के 97,800 रुपये लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी अगली सुबह दुकान खोलने पर हुई, जिसके बाद सुपरवाइज़र अर्जुन बंजारे ने थाना तारबाहर में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें रात करीब 1:32 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को चेहरे को कपड़े से ढककर दुकान में घुसते और दराज से रुपये निकालते देखा गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.