मांढर। CG : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को निंदनीय करते हुए मांढर में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर आजाद चौक में शहीदों को नमन कर मृत परिजनों एवं शोक संतृप्त परिवार के प्रति शोक एवं संवेदना व्यक्त किया।
इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा , पूर्व विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा रवि लहरें लोकेश्वरी गोपी साहू बंटी चौहान मनीष धीवर राखी निषाद राकीं निषाद रमन संगसुल्तान रोहित वर्मा धनुष सिंह पंकज यादव कौशल जयसवाल घनाराम वर्मा योगेश साहू मनोहर साहू आदि उपस्थित थे।