कोरबा।CG NEWS :कश्मीर में 28 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर देने के सदमे से लोग उबर पाते, इससे पहले कोरबा में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। लव जिहाद से जुड़े इस केस में पुलिस ने सोहेल को हिरासत में लिया है। उस पर झूठे बोलकर नाबालिग हिंदू लड़की को फसाने के साथ अनाचार करने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि सोहेल खान नामक युवक ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता की मां रोजी मजदूरी कर अपना गुज़ारा करती है उसे काफी विलंब से इस बारे में जानकारी हुई। मालूम हुआ कि बहला फुसलाकर और डरा धमकाकर युवक के द्वारा किशोरी को काम पर ले जाने की बात उसकी मां से कहीं जाती थी और इस दरमियान दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जाता था। हाल में ही इस घटना की जानकारी सामने आई जिस पर पीड़ित पक्ष सिविल लाइन थाना पहुंचा और इस बारे में जानकारी दी। महिला संबंधी अपराध होने के कारण पुलिस ने इस पर तुरंत एक्शन लिया और जवानों को भेजकर सोहेल को हिरासत में ले लिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद दान सी ने बताया कि पूछताछ के बाद सोहेल खान को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जाएगा।
देश के विभिन्न क्षेत्रों में लव जिहाद जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं और ऐसी भी कुछ घटनाएं हुई है जिनमें जिहाद के चक्कर में दूसरे समाज की लड़कियों को फसाने के बाद उनकी या तो हत्या कर दी गई या उन्हें गायब कर दिया गया। ऐसे प्रकरण में जब तक कार्रवाई की जाती काफी देर हो चुकी होती है। ऐसे प्रकरणों को लेकर कई बार ऐसे पेंच फसते हैं कि पुलिस प्रावधान बताते हुए कार्रवाई नहीं करती। दूसरी और सामाजिक संगठन गुस्सा और आक्रोश जताने के लिए सड़क पर रेलिया निकलते हैं प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हैं। विडंबना यही है कि लगातार लव जिहाद के मामले सामने आने और भयावह तस्वीर को देखने के बावजूद जागरूकता का स्टर नहीं बढ़ पा रहा है। सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का कहना है की टीनएजर्स को अपने अच्छे बुरे का ख्याल आना ही चाहिए तभी इस प्रकार की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सकेगा