जांजगीर-चांपा।CG NEWS :जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ परिक्षेत्र अंतर्गत मुड़पार (खिशोरा) गांव के किसानों की हालत इन दिनों बेहद दयनीय हो गई है। खेतों में पानी न पहुंचने की वजह से उनकी मेहनत बर्बाद होती दिख रही है। नहर विभाग की घोर लापरवाही के चलते सैकड़ों एकड़ खेत सूख चुके हैं, और उनमें खड़ी फसलें अब मुरझा कर नष्ट होने की कगार पर हैं।
स्थानीय किसानों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभागों को शिकायत दी, लेकिन नहर विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले में मूक दर्शक बने हुए हैं। न तो नहरों की मरम्मत हुई और न ही समय पर उनकी सफाई की गई। इसका नतीजा यह हुआ कि खेतों तक पानी पहुंचना ही बंद हो गया।
सरकार एक ओर किसानों की भलाई के नाम पर योजनाएं बना रही है, तो वहीं दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। लाखों रुपये की राशि नहरों की मरम्मत और सफाई के लिए आवंटित की जाती है, लेकिन वह पैसा कहां खर्च होता है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं और किसान अपने खून-पसीने से उगाई फसलों को सूखते देखने को मजबूर हैं।
अब सवाल यह है कि आखिर इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है? क्या किसानों की मेहनत यूं ही बर्बाद होती रहेगी? और कब जागेंगे नहर विभाग और कृषि विभाग के जिम्मेदार अफसर?