CG NEWS : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के निकट एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई जिसका छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज,शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर पुरज़ोर विरोध करता है
25अप्रैल 2025 को औलिया चौक से कलेक्ट्रेट तक जनआक्रोश रैली निकाली जाएगी।
मुस्लिम समाज इस अमानवीय आतंकवादी हमले का विरोध करता है।
समाज के लोगो से अपील की जा रही है की इस कार्यक्रम में अपने साथियों के साथ ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचें।
“जो भी मुस्लिम नामी” संगठन इस घटना का दोषी है मुस्लिम समाज इनको इस्लाम से ख़ारिज करते हुवे यह संदेश देता है कि आतंकवादीयों का कोई धर्म नही होता है और *कुरआन के अनुसार किसी बेकसूर की हत्या पूरी मानवता की हत्या है और मानवता के हत्यारों का इस्लाम धर्म से कोई सरोकार नहीं है। *भारत सरकार से अनुरोध इस घटना को सियासी रंग न देते हुए आतंकवादियों को फांसी दो फांसी दो।
CG NEWS : आतंकवादियों को फांसी दो फांसी दो 25अप्रैल 2025 को बाद नमाज़े जुमा औलिया चौक से कलेक्ट्रेट तक जन आक्रोश रैली

Highlights