रायपुर।CG NEWS : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के बालक छात्रावास में रहने वाले छात्रों को भीषण गर्मी के बीच पीने के साफ़ पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय का यह एकमात्र छात्रावास बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है, जहाँ वाटर फिल्टर में आए दिन गंदगी, कीड़े और खराब पानी की समस्या सामने आ रही है।
छात्रों का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में उन्हें स्वच्छ पानी तक मयस्सर नहीं है। वाटर कूलर और फिल्टर की स्थिति जर्जर हो चुकी है। कई बार शिकायत के बावजूद न तो सफाई हो रही है और न ही किसी प्रकार की मरम्मत का कार्य किया गया है।
छात्रों द्वारा बनाए गए वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पानी की टंकी और फिल्टर में कीड़े और गंदगी जमा है। कई छात्रों ने बीमार पड़ने की भी बात कही है।
छात्रों का आरोप है कि छात्रावास में तैनात कर्मचारी अक्सर ड्यूटी से नदारद रहते हैं और किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं निभा रहे। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन तक छात्रों की गुहार अभी तक अनसुनी बनी हुई है।
छात्रों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पीने के पानी की व्यवस्था ठीक की जाए, ताकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
क्या बोले छात्र
“गर्मी में प्यास से हालत खराब है, और जो पानी मिल रहा है वो पीने लायक भी नहीं। कई बार शिकायत की, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही,” – एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया।