रायपुर। CG NEWS :भारत माला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग से जुड़े करीब 17 से 20 अधिकारियों के खिलाफ जांच जारी है। रायपुर, अभनपुर, आरंग और दुर्ग-भिलाई में ईओडब्ल्यू की टीम ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी की यह कार्रवाई वर्तमान में और पूर्व में पदस्थ अधिकारियों के ठिकानों पर की जा रही है। इनमें तात्कालिक एसडीएम निर्भय साहू और तात्कालिक तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के रायपुर स्थित निवास शामिल हैं, जहां ईओडब्ल्यू की टीम पहुंच चुकी है।
पटवारी लेखराम साहू के पास 4 मकान, भारी मात्रा में ज्वेलरी जब्त
इस कार्रवाई में पटवारी लेखराम साहू के रायपुर के सेजबहार स्थित मकानों में से चार मकान चिन्हित किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि वहां से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं। हालांकि, लेखराम देवांगन नामक एक अन्य अधिकारी की तलाश जारी है, जो पिछले चार दिनों से फरार बताया जा रहा है।
फरारी की आशंका
EOW सूत्रों का मानना है कि छापे की सूचना पहले ही लीक हो गई थी, जिस कारण कुछ अधिकारी फरार हो गए। फिलहाल EOW की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है और जिन अधिकारियों पर संदेह है, उनकी संपत्तियों का आकलन किया जा रहा है।