धरसीवा। CG NEWS :धरसीवा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी में लंबे समय से चल रहे भीषण जल संकट की समस्या पर आखिरकार समाधान निकल आया है। गांव की सरपंच रुखमनी साहू द्वारा एक सप्ताह पूर्व P.H.E विभाग को शिकायत दी गई थी, जिसके बाद विभाग ने त्वरित संज्ञान लेते हुए नवीन बोरवेल का उत्खनन करवा कर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी।
बोरवेल उत्खनन से पहले ग्राम पंचायत में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सरपंच रुखमनी साहू, उप सरपंच गजेंद्र साहू, जनपद सदस्य विजय कुमार साहू, वार्ड पंच पति संतोष मरकाम, तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। भूमि पूजन के पश्चात उत्खनन कार्य प्रारंभ किया गया।
ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों की सराहना करते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा और P.H.E विभाग का आभार प्रकट किया। ग्रामीणों को विश्वास है कि इस बोरवेल से अब उन्हें पानी की समस्या से निजात मिलेगी और भविष्य में उन्हें जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।