बिलासपुर। CG Crime: शहर के फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन के खिलाफ एक और शिकायत सामने आई है। व्यवसायी सुरेश टुटेजा ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 2006 में उनके पिता भगतराम टुटेजा की मौत फर्जी इलाज के चलते हुई थी।
सुरेश का कहना है कि उनके पिता को केवल पेट दर्द की शिकायत थी, लेकिन डॉक्टर जॉन ने उन्हें दिल का इलाज देना शुरू कर दिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई। सुरेश टुटेजा ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि डॉक्टर जॉन पर पहले से ही फर्जी डिग्री के आधार पर इलाज करने और इससे कई मरीजों की मौत के आरोप लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है.