गरियाबंद 25 अप्रैल 2025/ जिले के युवा कबड्डी खिलाड़ियों ने नेपाल में आयोजित अंडर 19 अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भारतीय टीम का हिस्सा बनकर पहला स्थान प्राप्त किया। 16 से 20 अप्रैल तक नेपाल के पोखरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले से पांच युवाओं ने भाग लिया। राकेश कुमार नागेश, प्रेम सागर दीवान (ग्राम रूवाड़), योगेश कुमार ध्रुव (ग्राम गंजईपुरी), पुनेश ठाकुर (ग्राम रामपुर), और हरिश कुमार (ग्राम बारूला) ने भारतीय टीम में शामिल होकर यह गौरवपूर्ण जीत हासिल की।
यह सफलता सारंगढ़ के कोच अरुण खुंटे की मार्गदर्शन में संभव हुई। युवाओं की इस शानदार उपलब्धि पर कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके ने विजयी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उनके प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती प्रगति देवांगन भी उपस्थित थीं, जिन्होंने इन युवाओं को प्रेरित किया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
कलेक्टर उइके ने कहा, “यह सफलता जिले के लिए गर्व का विषय है। इस जीत से न केवल खेल जगत में, बल्कि पूरे जिले में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होगा।”