बिलासपुर। CG NEWS: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 17 से 23 अप्रैल तक ट्रेनों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” चलाया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और वाणिज्यिक विभाग की संयुक्त कार्रवाई में कुल 121 लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए। अभियान के दौरान 68 पुरुषों को महिला कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा करते पकड़ा गया। इन सभी पर जुर्माना लगाया गया।
ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ द्वारा परिचितों को बिना टिकट यात्रा कराने की शिकायतों के बाद रेलवे ने सख्त रुख अपनाया। नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस सहित पाँच ट्रेनों में जांच के बाद 8 कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा गया और बिलासपुर स्टेशन पर उतारकर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। ट्रेनों में बिना लाइसेंस खाद्य सामग्री बेचते हुए 45 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया। सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई।
वीओ – रेलवे सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने बताया कि, ऑल इंडिया ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कुछ लोग पकड़ आए हैं। ठेकेदार को कम दिया गया। जो कि अपने स्टॉफ के लोगों को ड्राइव कर रहे थे। उसे अब रोक दिया गया है। काफी हद तक लोगों को पकड़ा जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि, अपराध पंजीयन हर रोज का आंकड़े बदलता रहता है। हीराकुंड एक्सप्रेस साउथ बिहार एक्सप्रेस इन ट्रेनों के मामला सामने आया है। और भी कई ट्रेनों में तलाशी की जा रही है।