बिलासपुर। CG : बिलासपुर में रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ ही इस मामले में उनके भाई कुणाल आनंद, झाझरिया निर्माण लिमिटेड के एमडी सुशील झाझरिया और कंपनी के कर्मचारी मनोज पाठक को भी हिरासत में लिया गया है।
सीबीआई के मुताबिक, चीफ इंजीनियर ने रेलवे के करोड़ों रुपये के ठेके झाझरिया कंपनी को दिलाने के बदले 32 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। 21 अप्रैल को विशाल आनंद और सुशील झाझरिया के बीच हुई मुलाकात में यह सौदा तय हुआ था। चीफ इंजीनियर ने खुद पैसे लेने की बजाय अपने भाई कुणाल को रांची में रिश्वत लेने भेजा।
जैसे ही कर्मचारी मनोज पाठक ने कुणाल आनंद को 32 लाख रुपये दिए, सीबीआई की टीम ने छापा मारकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। बरामद रकम कुणाल के कब्जे से मिली। आगे की कार्रवाई में सीबीआई की टीम ने बिलासपुर स्थित झाझरिया निर्माण लिमिटेड के दफ्तर में छापा मारकर जरूरी दस्तावेज, फाइलें और डिजिटल डेटा जब्त किया है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी को बीते वर्षों में रेलवे के कई बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं, जिनमें अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। सीबीआई की पूछताछ और जांच जारी है.