बस्तर। CG NEWS : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के समीप स्थित छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर बसे धामनाहांडी ग्राम में नव निर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विधि-विधानपूर्वक पूजा अर्चना के साथ श्री हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
इस शुभ अवसर पर मंदिर टेंपल कमेटी द्वारा सुकमा के प्रतिष्ठित जमींदार परिवार से कुमार जयदेव और उनके पुत्र विजित देव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। दोनों अपने पूरे सम्मानित दल के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बस्तर राजपूत क्षत्रिय धाकड़ समाज के अध्यक्ष योगेश सिंह ठाकुर, मुकुंद हितेन्द्र, ठाकुर रणधीर, विक्रम, रुद्र, यश, मुरली राठौर सहित सुकमा से कपिल सिंह ठाकुर और दंतेवाड़ा से पंडा मुकुंद समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने अपने अतिथियों का पारंपरिक बाजे-गाजे और नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया। पूरे गांव में उत्सव का माहौल था और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बने।
मुख्य अतिथि कुमार जयदेव ने मीडिया से बातचीत में भावुक स्वर में कहा, “यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें प्रभु श्रीराम के परम भक्त श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का अवसर मिला। ग्रामवासियों ने जो प्रेम, आदर और स्नेह हमें दिया, वह अविस्मरणीय है।”
गौरतलब है कि कुमार जयदेव एक धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव के अग्रज भ्राता हैं। वे बस्तर दशहरा, गोंचा महापर्व सहित अनेक धार्मिक-सामाजिक आयोजनों में सक्रिय सहभागिता के लिए जाने जाते हैं।
हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस आयोजन ने सीमावर्ती गांव धामनाहांडी को धार्मिक आस्था और एकता के नए केंद्र के रूप में स्थापित किया है। आयोजकों और ग्रामवासियों को इस आयोजन की सफलता के लिए व्यापक सराहना मिल रही है।