कबीरधाम। CG NEWS : जिला पुलिस ने आज शनिवार को हत्या के मामले का खुलासा किया है। इस वारदात को बहू ने अपने भाई-भाभी के साथ मिलकर ससुर की निर्मम हत्या की है। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला जिले के पंडरिया क्षेत्र अंतर्गत कुकदूर थाना के ग्राम कौवानार का है।
आगे की पूछताछ में बहू के भाई पवन मरावी, उसकी पत्नी जैनवती मरावी ने भी हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पूछताछ में सामने आया कि मृतक के पास पर्याप्त धनराशि थी। बहू के भाई को अपनी बहन की शादी के लिए रुपए की आवश्यकता थी। मृतक से रुपए मांगने पर जब उसने मना कर दिया, तो बहू, उसके भाई पवन और भाभी जैनवती ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
रात में पहले मृतक का गला दबाकर हत्या की गई, फिर कोठार में ले जाकर फरसा नुमा हथियार से सिर और चेहरे पर वार कर उसकी हत्या सुनिश्चित की गई। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य एकत्र कर विधिवत रिमांड तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया है।