धमतरी। CG NEWS : धमतरी नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक इस बार भारी हंगामे और तनाव के बीच हुई। बैठक की शुरुआत से पहले ही कांग्रेस पार्षदों ने एक गरीब आदिवासी परिवार के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के मुद्दे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महापौर रामू रोहरा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पार्षदों ने जमकर नाराजगी जाहिर की।
सभा कक्ष में पहुंचते ही माहौल और गरमा गया और कांग्रेस व भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। सभापति के हस्तक्षेप और समझाइश के बाद स्थिति सामान्य हुई और बैठक का कार्यवाही आगे बढ़ी।
प्रश्नोत्तर सत्र में कुल 39 प्रश्न लगाए गए थे, लेकिन महज तीन सवालों पर ही जवाब मिल पाया, जिससे विपक्षी पार्षदों ने असंतोष जताया। इसके बाद महापौर रामू रोहरा ने नगर निगम का वार्षिक बजट पेश किया। कुल 563 करोड़ 74 लाख 22 हजार रुपये के बजट में 563 करोड़ 21 लाख 93 हजार रुपये व्यय का अनुमान लगाया गया है। बजट में 52 लाख 30 हजार रुपये का लाभ दर्शाया गया है। बजट को सर्वसम्मति से पार्षदों ने पारित कर दिया।
बजट पारित होने के बाद शहर हित से जुड़े 9 प्रमुख एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिनमें हाईटेक बस स्टैंड और गोकुलधाम जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे।
इधर, हंगामे को लेकर महापौर रामू रोहरा ने विपक्षी पार्षदों को “कम पढ़ा लिखा” बताते हुए उन पर विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया। वहीं, कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ने बजट को जनविरोधी बताते हुए अपनी असंतुष्टि जाहिर की।