बेमेतरा। CG NEWS : जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जहां नवविवाहित जोड़े की सड़क हादसे में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बेरला थाना क्षेत्र के हसदा गांव की है। दरअसल, यहां एक हाइवा ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई। घटना के बाद इसकी सूचना दोनों परिवारों को दी गई। जिसे बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि दोनों की शादी 8 दिन पहले हुई थी। जिसके बाद नव विवाहित बाइक से जा रहे थे, लेकिन एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से दोनों ने दम तोड़ दिया।