तिल्दा नेवरा। CG NEWS : नेवरा दशहरा मैदान में लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। आज शाम मंत्री टंक राम वर्मा अचानक नेवरा पहुंचे और निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम का जायजा लिए साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए। ज्ञात रहे मंत्री टंक राम वर्मा के प्रयास से यह सौगात नगर वासियों को मिली है।
इस अवसर पर अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण,नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला डॉ खुमान वर्मा, सभापति ईश्वर यदु,रानी सौरभ जैन, विनोद नेताम, मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नरसिंग वर्मा, भागबली साहू,सौरभ जैन,सुधांशु शर्मा, विजय ठाकुर, खुमान वर्मा,गौरव अग्रवाल, राजेश निर्मलकार, अमरजीत पासवान, नायब तहसीलदार विपिन पटेल, पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर के के साहू, आदि उपस्थित थे।