बिलासपुर .CG Video: बिलासपुर के तखतपुर स्थित बग्गा जी रेस्टोरेंट में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। एक परिवार जब वहां खाना खाने पहुंचा और उन्होंने वेज पनीर का ऑर्डर दिया, तो उसमें से हड्डी निकली। इस घटना से आक्रोशित परिवार ने तुरंत इसकी शिकायत की और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल कर दिया। हैरानी की बात ये है कि बग्गा जी रेस्टोरेंट में इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जिससे रेस्टोरेंट की कार्यप्रणाली और गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं.