बिलासपुर। CG: शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को एसएसपी बिलासपुर स्वयं कोनी थाना पहुंचे और पूरे मामले की जांच रिपोर्ट का गहन अवलोकन किया।
जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। NSS प्रभारी दिलीप झा समेत अन्य कोऑर्डिनेटरों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय परिसर में नमाज अदा करने को लेकर उठे विवाद के बाद से प्रशासन सतर्क हो गया था और इस मामले में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ जांच की जा रही थी। जांच में दोषी पाए गए जिम्मेदारों पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है। SSP के आदेश के बाद कोनी थाना पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी अब जवाबदेही तय करने का दबाव बढ़ गया है…