महासमुंद। CG: जिला पुलिस के बसना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो अलग-अलग प्रकरणों में 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 5 लाख 12 हजार रुपए कीमत की 28 किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों को 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया है।
बसना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शशांक दुबे पिता देवेंद्र दुबे तेजगढ़ दमोह मध्य प्रदेश निवासी मोटर साइकिल में 8 किलो गांजा परिवहन करते हुए पुलिस ने दबोच लिया है वहीं दूसरे प्रकरण में भोजराम सिन्हा पिता खिलेश्वर राजनांदगांव, आदित्य मेश्राम पिता धर्मेंद्र चिखली राजनांदगांव और लक्की उर्फ चुम्मन यादव पिता संतोष स्विफट कार क्रमांक CG04PN1413 में 19 किलो 2 सौ ग्राम गांजा परिवहन करते पकड़े गए हैं। दो प्रकरणों में गिरफ्तार गांजा तस्कर उड़ीसा प्रदेश से गांजा भर कर ले जा रहे थे, जिन्हें बसना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।