रायपुर। CG NEWS : नारायणा ई-टेक्नो स्कूल मोवा में फैकल्टीज के लिए 6 दिवसीय वर्क शॉप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे स्कूल की केंद्रीय टीम के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, कि किस तरह उन्हें क्लास रूम में टीचिंग करनी है, और इसके साथ विषय अनुरूप भी उन्हें प्रशिक्षति किया जा रहा है, ताकि उन्हें उनकी अपने विषय में अच्छी पकड़ बन सके, इसी कड़ी में रविवार को प्रशिक्षण के आलावा रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सभी फैकल्टीज शामिल हुए, जिससे यह दर्शाता है कि स्कूल केवल शिक्षण गतिविधि के अलावा अपने शिक्षकों के स्वास्थ्य को भी सर्वोपरि रखता है, इस शिविर के सूत्रधार सीनियर मैनेजर HR रिक्रूमेंट रेणुका गोगिनेनी एवं HR हेड ऑपरेशन म भरद्वाज शर्मा रहे।
बता दें कि नारायण ई टेक्नो स्कूल 46 साल पुराकी हैदराबाद बेस्ड स्कूल है, जिसके पूरे भारत मे 23 राज्यों में 850 से ज्यादा स्कूल है। यह स्कूल सत्र 2025 – 26 से छत्तीसगढ़ के 4 जिले रायपुर, दुर्ग, भिलाई , बिलासपुर में संचालित हो रही है। जिसमे कक्षा नर्सरी से 7 वी तक की पढ़ाई हो रही है। एवं अगले दो सालों में 12 वी तक स्कूल संचालित किया जायेगा।