CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह ने आज अपने निवास कार्यालय में महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने ई – रिक्शा की चाबी सौंपी । श्रम कल्याण विभाग द्वारा दीदी ई – रिक्शा सहायता योजना के तहत ई -रिक्शों का वितरण किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने इन ई- रिक्शों का वितरण हितग्राही महिलाओं को किया।
शहर के विधानसभा अध्यक्ष निवास कार्यालय में महिलाओं को वितरित किए जाने से पहले ई-रिक्शों को सजाया गया था। इस दौरान ई-रिक्शा मिलने की खुशी महिलाओं के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी । ई – रिक्शा की चाबी लेकर महिलाओं ने अपनी आर्थिक मजबूती का एहसास किया है और प्रदेश सरकार का आभार जताया। डॉ रमन सिंह ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने 9 बहनों को ई रिक्शा दिया गया है । उन्होंने बताया कि इसमें सभी को एक -एक लाख की सब्सिडी शासन के द्वारा दी जाएगी। वही शेष 75 हजार रुपये की राशि बहने ई-रिक्शा चला कर किस्तों में जमा करेगी । उन्होंने कहा कि यह है योजना बहनों को आर्थिक मजबूती दे रहा है ।
ई -रिक्शा मिलने से खुश हुई महिलाओं ने कहा कि ई रिक्शा के माध्यम से वह भी आत्मनिर्भर बनेगी और अपने परिवार की जीविका चलाने में अपनी सहभागिता निभायेगी, महिलाओं ने कहा कि इस ई-रिक्शे के माध्यम से उन्हें आर्थिक मजबूती मिलेगी ।
CG NEWS : डॉ रमन सिंह ने दीदियों को सौंपी आत्मनिर्भरता की चाबी
