दुर्ग। CG NEWS : पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी क्रम में दुर्ग जिले की पुलिस भी पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। जिले में संभावित संदिग्धों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।
दुर्ग पुलिस ने जिले के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कार्रवाई तेज कर दी है। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उनके फिंगरप्रिंट लिए गए। साथ ही, पुलिस सभी लोगों के आधार कार्ड भी चेक कर रही है ताकि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके।
जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी अभियान रविवार तड़के सुबह 4 बजे से शुरू कर दिया गया था और अब भी जारी है। जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है और हर गतिविधि पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। स्थिति पर लगातार नजर रखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के प्रयास में जुटा है।