बीजापुर। CG NEWS : बीजापुर और तेलंगाना की सीमा से लगे कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में पिछले पांच दिनों से जारी देश के सबसे बड़े नक्सल विरोधी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। भीषण गर्मी और 45 डिग्री तापमान के बीच पांच दिनों की कठिन मेहनत के बाद जवान आखिरकार नक्सलियों के एक बड़े ठिकाने तक पहुंचने में सफल रहे हैं। इस गुफा में नक्सलियों की मौजूदगी के पुख्ता सबूत मिले हैं, हालांकि जवानों के पहुंचने से पहले ही नक्सली अपना ठिकाना बदल चुके थे।
बताया जा रहा है कि यह गुफा इतनी विशाल है कि इसमें एक हजार से अधिक लोग कई दिनों तक आसानी से रह सकते हैं। गुफा के भीतर पानी और आराम के लिए आवश्यक सुविधाएं भी मौजूद हैं। यहां एक बड़ा खुला मैदान भी है, जो रणनीतिक दृष्टि से नक्सलियों के लिए सुरक्षित अड्डा बना हुआ था।
उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतापल्ली गांव के कर्रेगुट्टा पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार पांचवें दिन भी जारी रही। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है, जिसमें लगभग 10 से 12 हजार सुरक्षाबलों ने बड़े कैडर के नक्सली नेताओं समेत करीब 1500 नक्सलियों को घेर रखा है।
सुरक्षा बल इस ऑपरेशन को नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई मानकर लड़ रहे हैं। मुठभेड़ के दौरान अब तक जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही उनसे हथियार भी जब्त किए गए हैं।
ऑपरेशन में दो हेलीकॉप्टरों की मदद से लगातार नक्सलियों पर गोलीबारी और बमबारी की जा रही है। पांचवें दिन भी दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी रही, जबकि हेलीकॉप्टरों से सटीक बमबारी कर नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
सुरक्षा बलों का कहना है कि जल्द ही पूरे इलाके को नक्सलियों से मुक्त कर दिया जाएगा। ऑपरेशन को लेकर पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी है और जवान अंतिम निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ रहे हैं।