रायपुर। CG NEWS : स्वयं को भाजपा नेता बता कर अवंती विहार निवासी अजय पनीकर द्वारा राशन दुकानदारों से अटल चौक पर आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में होने वाले खर्चे के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है ।
पीड़ितों ने बताया कि 29 अप्रैल को भाजपा के बड़े नेता का नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम अवंती विहार स्थित अटल चौक में रखा गया है जिसके लिए कांग्रेस से आए अजय पनीकर द्वारा खुद को भाजपा नेता बताकर क्षेत्र की कई राशन दुकानों से तीन से पांच हजार रुपए फोन कर वसूला जा राहा है, इसके लिए बकायदा खुद का स्कैनर वॉट्सएप के माध्यम से भेज राशन दुकानदारों को जबरिया चंदा देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है ,राशि नहीं देने पर देख लेने की धमकी भी दी जा रही है ,जिसकी शिकायत राशन दुकानदारो द्वारा की गई है।